सभी खबरें
मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फ़ैसला, लगाई इसपर पाबंदी
नई दिल्ली : सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि ‘चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या के आरोपों का मामला दर्ज होना चाहिए।’ चुनाव आयोग द्वारा नियमों का कड़ाई से पालन आयोग ने नहीं कराया गया, जिसके कारण कोरोना इस खतरनाक तरीके से फैला।
वहीं, मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले बड़ा फैसला लिया हैं। जिसके तहत चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद विजय जुलूस या किसी तरह के जश्न पर पाबंदी लगा दी हैं।
बता दे कि पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हुए चुनावों की मतगणना 2 मई को होगी, और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।