उपचुनाव के बाद कांग्रेस ने बनाई गद्दार और बिकाउ-टिकाउ के मुद्दे से दूरी, जनता के मुद्दों को उठाने का किया फैसला, ये है वजह

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने गद्दार और बिकाउ-टिकाउ का मुद्दा ज़ोरों शोरों से उठाया, बावजूद इसके कांग्रेस को जनता का साथ नहीं मिला।

लेकिन अब कांग्रेस ने इस मुद्दे से दूरी बना ली हैं। कांग्रेस ने तय कर लिया है कि अब वो जनता के मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ सडक़ से सदन तक संघर्ष करेगी। साथ ही विकास के मुद्दों पर सरकार के साथ भी पार्टी रहेगी।

कांग्रेस ने पूरी तरफ से विपक्ष की भूमिका निभाने का मन बना लिया हैं। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि हम जनादेश स्वीकार कर विपक्ष की भूमिका में हैं। जनता के मुद्दों पर सरकार को सडक़ से सदन तक घेरेंगे तो विकास के मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग भी करेंगे।

इस से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता के लिए कांग्रेस नेता हमेशा कमर कस कर तैयार रहें। वहीं विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साथ सकारात्मक भूमिका में नजर आएं।

बता दे कि कांग्रेस का फोकस अभी नगरीय निकाय चुनाव पर हैं। जिसको देखते हुए कांग्रेस ने जनता के मुद्दे उठाने का फ़ैसला किया हैं। इसके अलावा कांग्रेस उन मुद्दे तैयार कर रही है जिनको लेकर सरकार के खिलाफ माहौल तैयार किया जा सके।

Exit mobile version