ओडिशा, पंजाब, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश की बारी! जान ले ज़रूरी जानकारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना और लॉक डाउन को लेकर चर्चा करेंगे। इस चर्चा के बाद पीएम लॉक डाउन पर कोई फैसला ले सकते हैं। बता दे कि पीएम मोदी द्वारा लगाया गया 21 दिनों का लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो रहा हैं। ऐसे में इसको आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसको लेकर आज फैसला हो सकता हैं।
इस से पहले ओडिशा, पंजाब के बाद राजस्थान सरकार ने भी लॉक डाउन को एक मई तक लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला किया हैं। हालांकि जिस तरह कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है उसको देखकर कहा जा सकता है कि लॉक डाउन को देशभर में बढ़ाया जाएगा।
क्या मध्यप्रदेश में भी बढ़ेगा लॉक डाउन
प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से सामने आ रहे हैं, जिससे निपटने के लिए लॉक डाउन को आगे बढाए जाना जरूरी समझा जा रहा हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसके संकेत कई बार दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ ढील के साथ सरकार प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि को एक मई तक बढ़ा सकती हैं।