आखिर शिवसेना ने क्यों किया अमित शाह का समर्थन

आखिर शिवसेना ने क्यों किया अमित शाह का समर्थन

शिवसेना ने भले ही बीजेपी से खुद को अलग कर लिया हो लेकिन बीजेपी की बातों का आज भी बराबर समर्थन करना नही भूलती है इसी कड़ी में शिवसेना ने शरजील इमाम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सहमति जताई है. बता दें कि अपने बयान में अमित शाह ने कहा था कि उनके बयान भड़काऊ हैं. पीटीआई के मुताबिक़, शिवसेना ने कहा कि इस मामले में राजनीति न करते हुए इस “कीड़े” को खत्म करना चाहिए.

जिसके बाद शरजील इमाम को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ बयान देने के आरोप में मंगलवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि शरजील के घर वालों का कहना था कि शरजील आत्समर्पण किया है। CAA और NRC के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में हुए एक विरोध प्रदर्शन में कथित भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

शिवसेना का बीजेपी को समर्थन

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा कि हम केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी से सहमत हैं कि शरजील इमाम के कथित अलगाववादी शब्द कन्हैया कुमार के शब्दों से ज़्यादा खतरनाक हैं.

 

Exit mobile version