अधिवक्ता Varun Tankha लड़ेंगे FIR दर्ज हुए चयनित शिक्षकों का केस
द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश में 18 अगस्त को 2018 से चयनित शिक्षक राजधानी भोपाल महा प्रदर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान शिवराज सरकार और प्रशासन के तानाशाह रवैया की वजह से उन पर नामजद f.i.r. दर्ज किया गया. करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई.
जिसके बाद अब अधिवक्ता वरुण तंखा ने चयनित शिक्षकों का साथ देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह जिन भी चयनित शिक्षकों पर एफ आई आर दर्ज हुई है उन सभी का केस निशुल्क लड़ेंगे.
बताते चलें कि वरुण विवेक तंखा के पुत्र हैं.इस विषय पर कुछ युवाओ ने सांसद विवेक तन्खा के पुत्र और अधिवक्ता वरुण तन्खा से गुज़ारिश की की वो उनको न्याय दिलाये तो इसके जवाब में अधिवक्ता वरुण तन्खा ने ट्वीट कर एलान किया की वे उन सभी युवाओं के केस निशुल्क लड़ेंगे और साथ ही उन्होंने बाकी पीड़ितों से भी अनुरोध किया की वो उनको संपर्क कर सकते है.
मध्य प्रदेश सरकार चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर लगातार उन्हें बरगलाने का प्रयास करती रही है सिर्फ उन्हें आश्वासन दिया जाता है पर ना तो उनके पोर्टल पर कोई अपडेट होता है नहीं उन्हें नियुक्ति की निर्धारित तारीख बताई जाती है. और जब वह अपनी हक की आवाज उठाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो उन पर डीआईजी और कलेक्टर के आदेशानुसार एफ आई आर दर्ज किए जाते हैं.
विपक्ष के नेता लगातार चयनित शिक्षकों का समर्थन कर रहे हैं चयनित शिक्षकों के प्रदर्शन स्थल पर दो दिग्गज विपक्षी नेता कुणाल चौधरी और जीतू पटवारी शामिल भी हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का यह कर्तव्य है कि इन चयनित शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति दे.