हाथरस गैंगरेप:- एडीजी का कहना "परिवार वालों की उपस्थिति में और उनकी सहमति से कराया गया पीड़िता का अंतिम संस्कार"
हाथरस गैंगरेप:- एडीजी का कहना परिवार वालों की उपस्थिति में और उनकी सहमति से कराया गया पीड़िता का अंतिम संस्कार
हाथरस गैंगरेप मामले पर लगातार लोगों के बीच आक्रोश फैलता जा रहा है पीड़िता की मां ने कहा कि हम गुहार लगाते रह गए पर पुलिस वालों ने बिटिया की अंतिम विदाई घर से नहीं करने दी. बेटी के पिता और भाई ने डीएम से भी गुहार लगाई कि पूरे विधियों के साथ बेटी का अंतिम संस्कार किया जाए पर रातों-रत पुलिस वालों ने 2:00 बजे के करीब पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.
वही अब हाथरस गैंगरेप मामले पर प्रशांत कुमार, एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर ) का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कल सुबह पीड़िता की मृत्यु हो गई थी और देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब शव पहुंचा तो परिवार वालों की सहमति से और उनकी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया था
कुछ महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं, परन्तु सत्य यही है कि उनकी उपस्थित से और सहमति से (अंतिम संस्कार) कराया गया था। शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस उपस्थित थी। डेड बॉडी भी खराब हो रही थी, इसलिए घर के लोगों ने सहमति जताई थी कि रात को ही कर देना उचित होगा.
जबकि मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां लगातार रो रही थी और उन्होंने बताया कि वह गुहार लगा रही थी कि उनकी बेटी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने दिया जाए पर पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी.