सभी खबरें

तो लंबी अटकलों के बाद Maharashtra में बनी बात, 14-14-12 का लगा फार्मूला, अब इनका बनेगा CM

  • महाराष्ट्र में अटकले खत्म, अब बनेगी सरकार 
  • तीनों पार्टियों में सरकार बनाने को लेकर हुआ समझौता 
  • शिवसेना का होगा CM 
  • कांग्रेस एनसीपी के हाथों लगा ये पद 

Maharashtra : महाराष्ट्र में लंबी अटकलों और खीचतान के बाद सरकार बनने का रास्ता अब साफ़ हो चला हैं। खबर आ रही है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया हैं। मालूम हो कि लंबे समय से सरकार बनाने को लेकर खींचतान चल रहीं थी। दरअसल शिवसेना लगातार मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहीं थी, जिसके कारण उसने बीजेपी से अपना 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था। 

इसी बीच अब खबर है कि सरकार बनाने को लेकर जो समझौता हुआ है, उसके तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा। जबकि कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री पद आएगा। 

सरकार बनाने को लेकर ऐसा हुआ है समझौता, लगा ये फार्मूला 

सूत्रों के अनुसार, तीनों दलों के बीच जो समझौता हुआ है, उस हिसाब से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा। जबकि शिवसेना के खाते में भी मुख्यमंत्री पद के अलावा 14 मंत्री पद भी आएंगे। बताया जा रहा है कि तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमती बनी हैं। 

खबरों की मानें तो समझौते में शिवसेना ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की हैं। तो वहीं कांग्रेस-एनसीपी मुसलमानों को 5 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों मुद्दों पर विवाद बना हआ हैं। 

इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि इस हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाकात हो सकती हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button