MP में नहीं थम रहे हादसे: दूधी नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले के साईखेड़ा थाना अंतर्गत दूधी नदी के तुमडा घाट पर नहाने गए 6 युवकों में पांच युवक डूब गए। डूबे गए युवकों को साईखेड़ा पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से ढूंढने की कोशिश कर रहा है। घटना 3 से 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले सभी युवा नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले डूमरगांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि डूबने वालों में दीपेश चौधरी उम्र 14 साल, अनिकेत चौधरी उम्र 17 साल, समीर वंशकार उम्र 16 साल, करन अहिरवार उम्र 17 साल, किशन अहिरवार उम्र 17 साल बताई जा रही है।
वहीं इन लोगों के साथ में गया राजा चौधरी नहाने नहीं गया था। नदी के घाट के पास बैठा था और उसने पुलिस के समक्ष प्रत्यक्षदर्शी के रूप में पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक डूबने वाले युवकों को कोई पता नहीं चल सका हैं। पुलिस, प्रशासन, गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों की तलाश जारी है।