अतिथि विद्वान नियमतिकरण मामला :फिर से मुंडन करवाएंगी महिला अतिथि विद्वान    

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व दिए वचनों की वादाखिलाफी के कारण 2 मार्च सोमवार को और 8 मार्च विश्व महिला दिवस को महिला अतिथि विद्वानों द्वारा मुंडन कराया जाएगा। मालूम हो की पिछले 89 दिनों से अतिथि विद्वान भोपाल के यादगार -ए – शाहजानी पार्क में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।अतिथि विद्वानों का कांग्रेस सरकार पर आरोप है की चुनाव के पूर्व जितने भी वचन कांग्रेस सरकार ने किए थे। सरकार उन वादों को पूरा करने में असर्मथ दिखती है। यहां तक की कांग्रेस सरकार के किसी मंत्री ने कोई आश्वासन तक नहीं दिया है। मालूम हो की विधानसभा चुनाव के समय जिस पीएससी की परीक्षा को दिग्विजय सिंह ने व्यापम 2 का नाम दिया था और कमलनाथ ने अतिथि विद्वानों को नियमित करने की बात कही थी। शायद वह सारे वादे हवा-हवाई हो गए हैं। इस वादाखिलाफी के विरोध में महिला अतिथि विद्वानों के द्वारा दिनांक 19.2.2020. को भोपाल के शाहजनी पार्क में मुंडन भी कराया गया|परंतु कांग्रेस सरकार ने महिला मुंडन को अनदेखा कर दिया।बता दे की 12 अक्टूबर को कांग्रेस उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था की सरकार पहले अतिथि विद्वानों का काम करेगी। बता दे कि कल दीपक बाबरिया ने भी अतिथि विद्वानों के लेकर कहा थी आतिथ विद्वान् सब्र करे ,उनके मसले पर सरकार अवश्य काम करेगी।   

Exit mobile version