आप नेता संजय सिंह ने साधा दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी पर निशाना कहा बिना चुनाव आयोग से पूंछे कैसे लिया पार्टी का नाम
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नें प्रेस वार्ता में दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजेश देव पर निशाना साधा है उन्होनें कहा कि आखिर कैसे एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी एक पार्टी का नाम ले रहा है जबकि राज्य में चुनाव के मद्देनजर आर्दश आचार संहिता लगी हुई है। इस समय सभी कार्य निर्वाचन आयोग की सहमति के बगैर नहीं किए जा सकते तो डीएसपी महोदय ने बिना निर्वाचन आयोग से अनुमति लिए फोटो और पार्टी का नाम मीडिया में ला दिया ।
चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत
संजय सिंह नें कहा कि इस तरह की घटना की जिसकी जांच तक पूरी नहीं हुई उसे इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से पेश करना गलत है । आम आदमी पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेगी।
क्या है मामला
दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल के केस में एक बड़ा खुलासा दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने किया है जहां पुलिस ने अदलत में सौंपे सबूत में बताया है कि आरोपी के तार आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
आप के बड़े नेताओं के संग दिख रहा है आरोपी
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने साथ ही यह भी बताया कि कपिल और उसके पिता की तस्वीरें आप के बड़े नेताओं के साथ मिली हैं जहां वह आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आतिशी और आप सरकार में नंबर दो मनीष सिसोदिया देखने को मिल रहे हैं यह सारी तस्वीरें कपिल के बरामद किए गए फोन में मिली है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने यह जानकारी दी थी ।
जनवरी में बना था आप का सदस्य
कपिल और उसके पिता गजे सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता जनवरी 2019 में ली थी। इन दोनों के अलावा लगभग एक दर्जन अन्य सदस्यों नें भी पार्टी की सदस्यता ली थी।
रिमांड पर है कपिल
फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है। और उससे पूंछताछ की जा रही है।