सरकार की चापलूसी कर रही मध्यप्रदेश पुलिस- के के मिश्रा
भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के 50 प्रतिशत कमीशन वाले ट्वीट को लेकर एमपी की राजनीति गरमा गई है। प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं पर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 41 जिलों में FIR दर्ज की गई है। इसी बीच कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को ‘नमक हराम’ बताते हुए कहा एमपी पुलिस सरकार की चापलूसी कर रही है। 4 महीने बाद ऐसे पुलिसकर्मियों की वर्दी उतर सकती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में क्राइम ब्रांच बीजेपी की मातृत शक्ति बन गई है। एमपी में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 41 FIR की दी गई, इससे अच्छा होता हमारे नेताओं का मर्डर हो जाता।
’50-50 लाख में बिक रहे थाने’
वहीं कटनी के कांग्रेस नेता करण सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि 50 -50 लाख में थाने बिक रहे हैं। थानों में पोस्टिंग हो रही है। ये जो गमछा पहनके थानेदार आए हैं। यह अच्छे से समझ लें। हम इनकी पूरी हिस्ट्री निकालेंगे। आप कार्रवाई करना जानते हो तो हम भी भ्रष्टाचार की कार्रवाई करना जानते हैं। सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार की कार्रवाई करेंगे।