टी20 वर्ल्ड कप में 16 की जगह 20 टीमें शामिल कर सकती है आईसीसी!
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों की माने तो 2023 से 2031 के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर सकती है। द टेलीग्राफ के अनुसार आईसीसी खेल का दायरा बढाने के लिए ये कदम उठाना चाहती है। वैसे भी आईसीसी टी20 प्रारूप को सबसे अच्छा और रोमांचक मानती है
इसलिए क्रिकेट को भी फुटबाल और बास्केटबॉल की तरह पॉपुलर बनाना चाहती है उसी को देखते हुए इस पर विचार किया जा रहा है। ज्यादा टीमें मतलब ज्यादा दर्शक। क्रिकेट में अमेरिका, जर्मनी, इजराइल भी रुचि दिखा रहें हैं। ज्यादा टीमें होने से अमेरिका एवं कनाडा जैसे देशों के प्रतिनिधित्व की सम्भावना बढ़ेगी। आईसीसी अमेरिका को बड़े बाजार की तरह देख रहा है और यहाँ खेल को बढ़ावा देने के लिए हॉल ही में प्रयास भी किये हैं।