सभी खबरें

सावधान हो जाइये: फ्लिपकार्ट हो गया IPHONE 11 PRO से फ्लिप

 

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बंगलुरु के एक इंजीनियर रजनीकांत कुशवाहा ने फ्लिपकार्ट से 64 GB स्टोरेज वाला  iPhone 11 Pro ऑर्डर किया जिसके लिए उन्होंने 93,900 रुपए जमा किए लेकिन खबर आ रही है कि फ्लिपकार्ट ने  iPhone 11 Pro नकली दे दिया। हम आपको बता दें कि iPhone XS  और iPhone 11 Pro के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसलिए कुछ लोग अपने iPhone XS   के पीछे 3 कैमरा वाला स्टीकर लगाकर फोटो पोस्ट कर रहे थे ऐसा ही फ्लिपकार्ट वालों ने रजनीकांत के साथ कर दिया उन्होनें किसी फ़ोन के पीछे कैमरा के तीन स्टिकर लगाकर और iPhone का लोगो बनाकर नकली आईफोन दे दिया। 
जब ऑर्डर आया तो रजनीकांत कुशवाहा बहुत उत्साहित थे। उन्होनों अत्यंत प्रशंसा के साथ बॉक्स ओपन किया और ओपन करने के बाद पहली नजर में तो वो फ़ोन iPhone 11 Pro जैसा ही लगा लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा तो उन्हें साफ समझ में आ गया कि कैमरा मॉडल के पास 1 फेक मॉडल चिपकाया हुआ है। 
फोन ओपन करने के बाद तो एक बहुत ही चौकाने वाली बात पता लगी।  रजनीकांत कुशवाह ने बताया कि फोन ओपन करने के बाद उन्हें पता लगा कि इस फोन का सॉफ्टवेयर APPLE का IOS नहीं है इसमें नार्मल एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे फीचर्स दिए हुए हैं । 
हम आपको बताते कि यह पहला मामला नहीं है जब फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट ने किसी को फेक प्रोडक्ट डिलीवर किया है इससे पहले भी बहुत बार फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को फेक प्रोडक्ट्स दिए हैं हालांकि रजनीकांत ने जब फ्लिपकार्ट से ऑर्डर को लेकर शिकायत की तो कंपनी ने उन्हें हौसला दिलाया कि वह नया यूनिट जल्दी रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button