MP में ठंड का कहर जारी, कई जिलों मेंबारिश की संभावना
प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों के असर से अभी भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। शेष इलाकों में भी बादल छाए रहेंगे एवं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस वजह से दिन का तापमान अभी सामान्य से कम बना रहेगा।
उधर मंगलवार को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक मलाजखंड में 21, पचमढ़ी में 12, मंडला में आठ, सिवनी में सात, छिंदवाड़ा में चार, जबलपुर में 1.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है
इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी मप्र एवं उससे लगे पश्चिमी मप्र पर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से पूरे प्रदेश में बादल बने हुए हैं।
हालांकि बादलों के कारण रात का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा। भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उधर बुधवार रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करने लगेगा। उसके असर से गुरुवार से एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।