MP में बीजेपी की पांचवी सूची में कई बड़े बदलाव
भोपाल। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कई मंत्रियों समेत 20 से अधिक विधायकों के टिकट काट सकती है। बीजेपी की पांचवी सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी अब तक अपने प्रत्याशियों की कुल 4 सूची जारी कर चुकी है। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी सूची में कई बड़े बदलाव कर सकती है।
बताया जा रहा है कि पार्टी मंत्री गौरी शंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट देने पर विचार कर रही है। विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल को भी चुनाव के खेमे में ला सकती है । वहीं मंत्री इंदर सिंह परमार की सीट बदलने पर भी विचार किया जा रहा है।बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 3 केंद्रीय और 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी में उतारा है।
वहीं चौथी लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत 20 से अधिक मंत्रियों को टिकट गया। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 39, दूसरी में 39, तीसरी में एक और चौथी लिस्ट में 57 कैंडिडेट समेत में कुल 136 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब केवल 94 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है।