सभी खबरें
Maharashtra Live Update: शरद जी तुसी ग्रेट हो- हरीश रावत
- ट्वीट के जरिए शरद पवार की तारीफ की
- बोले आपने लोकतंत्र की जीत में एक बहादुर सेनापति का काम किया
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अभी-अभी एक ट्वीट के जरिए शरद पवार की तारीफ की है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा. अब किसी को शक नहीं रह गया कि, महाराष्ट्र के चाणक्य श्री शरद पवार हैं, आपने लोकतंत्र की जीत में एक बहादुर सेनापति का काम किया, जिसके लिये आपको हार्दिक बधाई.
शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा। अब किसी को शक नहीं रह गया कि, महाराष्ट्र के चाणक्य श्री शरदराव पवार हैं, आपने लोकतंत्र की जीत में एक बहादुर सेनापति का काम किया, जिसके लिये आपको हार्दिक बधाई। #MaharashtraCrisis #MahaThriller
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 26, 2019