ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP में सवाल पर सियासत: CM शिवराज और कमलनाथ ने फिर पूछे एक दूसरे से सवाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूपीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सवाल-जबाव का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर CM शिवराज ने कमलनाथ से सवाल पूछाते हुए कहा कि मेरे सारे सवाल अनउत्तरित है। सच उजागर करने के लिए 10 सवाल मैं पूछ चुका हूँ। एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिया गया है। इसका मतलब है, केवल वोट लेने के लिए वो गुमराह करते हुए झूठ बोलते है। कमलनाथ ने किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और एक हज़ार रुपय देंने का वादा किया था। क्या इनको ठगा नहीं आपने। किसको पेंशन दी ज़रा बताओ। किसको एक हज़ार रुपय दिया बताओ। आपने जनता को धोखा दिया है।

कमलनाथ का सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज के बाद कमलनाथ ने भी सवाल पूछाते हुए कहा कि शिवराज जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं। आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं। हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए। आपने वादा किया था कि हर जाति के सीमांत और लघु किसान को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना में शामिल करके रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। आपने सबको तो जोड़ा नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जिन किसानों को पहले से इस योजना का लाभ मिलता था, उनको भी लाभ से वंचित कर दिया। क्या इसका कोई कोई जवाब है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button