बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, कलेक्टर्स को दिए गए ये निर्देश
भोपाल : मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच शिवराज सरकार युवाओं को रोजगार देने की बड़ी तैयारी कर रहीं है, जिसके तहत 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा, ताकी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।
जिलों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कलेक्टर (Collector) के निर्देशन में निर्धारित कर आयोजन सम्पादित किया जायेगा। कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।
बता दे कि ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य-स्तरीय पर आयोजित होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 04 जिलों- झाबुआ, सीधी, भिन्ड एवं बैतूल के कुछ हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी।
वहीं, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से किया जायेगा।प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।