सीएम से दिग्विजय सिंह की मुलाकात पर गृह मंत्री का तंज, दिग्विजय मांग रहे थे समय जब समय मिला तो कमलनाथ हो लिए साथ
सीएम से दिग्विजय सिंह की मुलाकात पर गृह मंत्री का तंज, दिग्विजय मांग रहे थे समय जब समय मिला तो कमलनाथ हो लिए साथ
भोपाल:- मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह लंबे समय से सीएम शिवराज से मिलने का समय मांग रहे थे पर जिस दिन उन्हें समय दिया गया उस दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मिलने पहुंच गए इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में परस्पर अविश्वास है,डेढ महीने से दिग्विजय समय मांग रहे थे और जब समय मिला तो कमलनाथ साथ हो लिए.
इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हो गई. ये मुलाकात रविवार को दोपहर करीब 12 बजे हुई
इस मुलाकात पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मैं दिग्विजय सिंह के साथ सीएम हाउस गया था. मैंने ही कहा दिग्विजय से मैं साथ जाऊंगा. उस दिन मुझे नहीं पता था कि दिग्विजय धरना दे रहे हैं, क्योंकि मैं छिंदवाड़ा में था. वहीं, पूर्व दिग्विजय ने मुलाकात पर कहा कि मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख रहा हूं. उन्हें इस माध्यम से ये जानकारी दूंगा कि मैंने कब कब मिलने के लिए उन्हें फोन किया.
शिवराज – कमलनाथ की मुलाकात ने ही पूरे मामले को नाटकीय मोड़ दे दिया था. आज पूरे घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह साइड लाइन होते हुए नजर आये.जबकि, किसानों के मुद्दे पर वो पूरा क्रेडिट लेना चाह रहे थे.तभी प्रदर्शन भी किया था. अब दिग्विजय के मुद्दों को कमलनाथ ने भी अपना मुद्दा बना दिया.