प्रिंटिंग धुंधली होने से बिल पर नहीं दिख रही यूनिट और राशि परेशान उपभोक्ता काट रहे बिजली दफ्तरों के चक्कर
प्रिंटिंग धुंधली होने से बिल पर नहीं दिख रही यूनिट और राशि परेशान उपभोक्ता काट रहे बिजली दफ्तरों के चक्कर
भोपाल:- विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इस महीने जारी किए गए बिजली बिल में प्रिंटिंग की गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिल पर प्रिंटिंग इतनी धुंधली है कि उस पर यूनिट और अमाउंट दिख ही नहीं रहा है. इस संबंध में बिजली अधिकारियों का कहना है कि इस बार जो पेपर रोल उपलब्ध कराए गए हैं उनकी क्वालिटी खराब है इसकी वजह से ऐसी समस्याएं आ रही हैं. इसकी शिकायत हायर अथॉरिटी से की गई जानकारी के अनुसार शहर में करीब 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता है अधिकतर को ऐसे ही बिल प्रदान किए गए हैं.
उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान
लोगों ने बताया कि उनका सितंबर महीने का बिल कुछ दिन पहले ही आया है. बिल में अमाउंट तो छोड़िए कंज्यूमर आईडी तक दिखाई नहीं दे रही है. मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पेपर रोल की क्वालिटी की जांच कराई जाएगी, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सही प्रिंट वाले बिल मिले इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.
मीटर रीडर ने कहा हमें गाली दे रहे हैं लोग
मीटर रीडिंग का काम आउटसोर्स कंपनी करती है. मीटर रीडिंग करने वाले कंपनी के लोग कर्मचारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है लेकिन लोग हमें गालियां दे रहे हैं, इतवारा इलाके में कुछ लोगों ने इसको लेकर हमारे साथ बदतमीजी भी की है.