MP : गणेश विसर्जन के दौरान बड़े हादसे, 11 लोगों की डूबने से मौत, 7 बच्चें भी शामिल
- फिर मप्र में गणेश विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसे
- प्रशासन के सारे दावों की खुली पोल
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरा
भोपाल : रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से बड़े हादसों की खबर समाने आई, जहां डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। जिसने प्रशासन की सारे दावों की पोल पट्टी खोल कर रख दी। वहीं, प्रशासन ने सभी के शव जब्त कर परिजनों को सौंप दिए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 7 बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सतना में तालाब में नहाने उतरे 3 बच्चों की जान चली गई। इसके अलावा भिंड-सतना में 4-4, राजगढ़-छिंदवाड़ा-गुना में 1-1 की डूबने से मौत हुई। गणेश विसर्जन के दौरान भिंड में मरने वाले चारों बच्चे हैं।
इधर, इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की -‘मध्यप्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान भिंड, छिन्दवाड़ा, सतना, गुना जिले में हुए हादसे में कई लोगों की मौत की दुखद जानकारी मिली है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से यह दुखद हादसे हुए हैं। हर वर्ष दावे तो बड़े- बड़े किए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, गोताखोरों के अभाव में इस तरह के दुखद हादसे होते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं। सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।