सभी खबरें

18 जिलों की वर्चुअल बैठक : CM Shivraj सख्त, दिए अधिकारियों को ये निर्देश

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं। वहीं, सरकार भी इसको लेकर सख्त हो गई हैं। साथ ही आए दिन बड़े फ़ैसले ले रहीं हैं। वहीं, सीएम शिवराज भी जनता से कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग मांग रहे हैं। वो लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग अलग जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। 

शुक्रवार को सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 18 ज़िलों जबलपुर, रीवा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, सतना, सागर, शहडोल, कटनी, छतरपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा तथा दमोह  के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के सदस्यों और  प्रभारी मंत्री से चर्चा की। 

इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने साफ निर्देश दिए है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट अधिक है, कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू करें। सर्दी, खाँसी, जुकाम होने पर मरीज की जाँच करें, जाँच की रिपोर्ट का इंतजार न करें, उन्हें आइसोलेट करें तथा तुरंत मेडिकल किट देकर दवा चालू करें। गांवों में कोरोना संक्रमण सख्ती से रोका जाए। जनता कर्फ्यू कड़ाई से लागू किया जाए। सीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को शादियों को आगे बढ़ाने की सलाह दी जाए।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में हमने कोरोना की गति को नियंत्रित किया है, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की तुलना में अधिक मरीज़ रिकवर हो रहे हैं। एक्टिव प्रकरण जो 94 हज़ार से अधिक हो गए थे, अब 90 हज़ार 796 हो गए हैं। परंतु लड़ाई अभी लंबी है। संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्यक है। इसे तोड़ने के लिये सभी जिले प्रभावी कार्रवाई करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button