सभी खबरें

the burning truck का देखें video : NH-30 पर चलते ट्रक में हुआ ब्लास्ट, आग की लपटों के साथ जलकर हुआ ख़ाक

 देखें video NH-30 पर चलते ट्रक में हुआ ब्लास्ट,आग की लपटों के साथ जलकर हुआ ख़ाक

  •   कटनी के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत भेड़ा बाईपास पर सुबह की घटना 
  •   ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर  ने कूदकर बचाई जान 
  •  ट्रक में लोड 130000 के प्लास्टिक के कैरेट जलकर हुई खाक

   देखें video-https://youtu.be/qWPNmRWYukk

द लोकनीति डेस्क कटनी 
स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर  गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे एक ट्रक पर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर दूूर से उसकी लपटेें दिखाई दे रही थी। आग लगने की सूचना पर करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब साढ़े 6 बजे आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। ट्रक में प्लास्टिक के कैरिट और 1 लाख 30 हजार रुपए नकद रखे हुए थे, जो जलकर खाक हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना मैं लिया है।
टी आई अजय सिंह ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 65 इटी 0955  गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्लीमनाबाद और भेड़ा बायपास के पास बने पुल पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गया। जिसके कारण ट्रक का डीजल टैंक फट गया और पुल की रैलिंग और ट्रक की रगड़ से जो चिंगारी निकल रही थी, उसकी वजह से आग लग गई। 


आग लगने के बाद ड्रायवर और क्लीनर जान बचाकर ट्रक से कूदकर भागे 
 आग लगने की सूचना डायल 100 को दी गई। जिसके बाद मौके पर स्लीमनाबाद थाने के टीआई अजय सिंह पुलिस बल के पास पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए गए। लगभग साढ़े पांच बजे फायर ब्रिगेड टीम वहां पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया गया। साढ़े 6 बजे ट्रक में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।आग लगने के बाद ड्रायवर और क्लीनर जान बचाकर ट्रक से कूदकर भागे। 
ट्रक में 1 लाख 30 हजार रुपये नगद, कपड़े और मोबाइल भी जलकर खाक
ट्रक में सवार चालक मालिक ओम प्रकाश यादव और क्लीनर अब्बास उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। ट्रक चालक ओम प्रकाश यादव ट्रक का मालिक भी है ।ट्रक चालक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि ट्रक मैं अंगूर रखने वाले प्लास्टिक और कैरिट लोड थे। इसके अलावा ट्रक मैं 1 लाख 30 हजार रुपये नगद,कपड़े और मोबाइल भी रखे हुए थे जो जलकर खाक हो गए।बायपास मैं ट्रक मैं आग लगने के बाद एनएचएआई  व पुलिस के द्वारा मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया ताकि दूसरे वाहन हादसे का शिकार न हो।करीब तीन घण्टे तक मार्ग डायवर्ट रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button