कांग्रेस विधायक ने सरकार से मनवाया- सोम डिस्टलरीज ने अवैध रूप से बनाए थे स्प्रिट टैंक…
कांग्रेस विधायक ने सरकार से मनवाया- सोम डिस्टलरीज ने अवैध रूप से बनाए थे स्प्रिट टैंक…
रायसेन/राजेश्वरी शर्मा: रायसेन जिले के सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरीज ने अवैध रूप से स्प्रिट टैंक बनाए थे। इसमें 11 रिसीवर टैंक एवं आठ स्टोरेज टैंक शामिल है। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सदन में सभी का ध्यान इस बात पर खींचा। अपनी बात इन्होंने इतने सटीक व वजनदार तरीके से रखी कि मंत्री को भी स्वीकारना पड़ा कि गलती हुई है। वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में स्वीकारा की अवैध रूप से स्प्रिट टैंक बनाए गए थे।
वर्ष 2004-05 में सोम डिस्टलरीज को धार के आबकारी आयुक्त ने ब्लैक लिस्ट किया था। इसके बाद भी यह डिस्टलरीज चलती रही।बिना अनुमति के सैनिटाइजर बनाया गया। टैक्स भी नही दिया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह डिस्टलरीज लगातार कैसे चलती रही।
कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने सवाल उठाया कि टैंक बिना अनुमति बने इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
इस पर मंत्री देवड़ा ने सदन को आश्वस्त किया कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।