पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह को दिया "धन्यवाद", तोमर बोले, कांग्रेस पार्टी समझें उनकी पीड़ा
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर विधानसभा में दो दिवसीय 29 और 30 जनवरी को पद यात्रा पर आए हुए थे। जबकि, शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में ग्वालियर में चल रहे धरने में शामिल होने आये थे।
इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। जब मीडिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की पद यात्रा पर
डॉ गोविंद सिंह से सवाल किया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं तो उन्हें धन्यवाद देता हूँ और बधाई देता हूँ कि कम से कम वो अपनी सरकार के खिलाफ तो निकले। उन्होंने सच्चाई तो स्वीकार की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय उन्हें ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पड़ी ना कोई कष्ट था। आज बेचारे बेचैन हैं, अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं। इसलिए इस घुटन को दूर करने के लिये वे जनता के बीच पद यात्रा पर निकले हैं।
वहीं, जब पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह के इस बयान पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह से मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से कहूंगा वो गोविंद सिंह साहब की पीड़ा को समझे और उसका समाधान करें। पार्टी में जिस तरह से उनको महत्व नहीं मिल रहा है इस से वे बहुत परेशान हैं और अपनी पीड़ा अभिव्यक्त नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा की जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के भिंड जिला अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निकालने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष के वे प्रबल दावेदार थे। वो अपनी पीड़ा से परेशान होकर इधर उधर के बयान दे रहे हैं।