सिवनी : आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका के प्रतिनिधियों से पांच साल का हिसाब मांगा
सिवनी से महेंद्र सिंध नायक की रिपोर्ट – आम आदमी पार्टी सिवनी द्वारा आज नगरपालिका अध्यक्ष/पार्षदों से विगत 5 साल में किये गए जनहित कारी कार्यो का हिसाब माँगा है ।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा के नेतृव में आज ज्ञापन सौपा गया है जिसमे प्रमुख रूप से रघुवीर सिंह सनोडिया सहित माजिद खान, रामगोपाल चौधरी, हर्षित नाग, आर.एस. पटेल, राजेश पटेल, फईम शाह, विनय पाठक, भीकम ब्रम्हवंशी, आकाश , व अन्य आप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“आप”द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने ज्ञापन की प्रति प्रेषित की है। जिसमे नगरपालिका द्वारा 5 सालों के तत्कालीक पार्षद व नगरपालिका अध्यक्ष ने जनता के लिए क्या-क्या कार्य किये है उसका हिसाब व जवाब माँगा है।
नगर पालिका क्षेत्र में आज भी विकास कार्य नहीं दिख रहा, शहर की नालियां खुली बदबूदार गंध मार रही, रोड में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते ,पात्रता रखने के बाद भी लोगों को पट्टे नहीं मिले, जनता को पीने का साफ पानी नहीं मिला, कई जगह से पाइप लाइन खराब है शहर में उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं ,शहर में बड़ा कोई गार्डन नहीं, साफ-सुथरी रोड नहीं , फुटपाथ में दुकान लगाने वालों को उनका अधिकार का संरक्षण नहीं ,लोगों को राशन कार्ड नहीं बन पायें,क्या आपने जो वादे किए थे वह पूरा कर पाए ? क्या नगर का सुंदरीकरण हो पाया, शहर में सुलभ शौचालय नहीं ,ट्रैफिक सिग्नल आज भी बंद पडे मिलते हैं विगत 5 वर्षों से सिवनी शहर का कोई नियोजित विकास नहीं हो पाया,वर्तमान में शहर से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर विकास नियोजन का कोई प्लान नहीं किया तो आपने क्या कार्य किया ,जनता को खुले मंच में हिसाब दो जवाब दो?
तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में जो कार्य करवाए कितने-कितने रुपए खर्च किए गए आम जनता को खुले मंच में हिसाब दो जबाब दो तथा आम आदमी पार्टी जन संवाद कार्यक्रम के तहत पिछले 5 साल में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के द्वारा कियें गय कार्यों व नही हुए कार्यों की जन संवाद अभियान के तहत सभी वार्डों में जाकर अनियमिताओं की वास्तविकता जनता के बीच में रखेंगे।