सभी खबरें

बच्चों को बड़ी राहत:- भारी बस्तों का बोझ हो जाएगा हल्का, महीने में इतने दिन बस्ते की छुट्टी

बच्चों को बड़ी राहत:- भारी बस्तों का बोझ हो जाएगा हल्का, महीने में इतने दिन बस्ते की छुट्टी

 नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- देश में नई शिक्षा नीति से बच्चों को बड़ी राहत मिलने वाली है. बता दें कि इसमें नई शिक्षा नीति में बच्चों को महीने के 10 दिन भारी बस्ता लेकर स्कूल नहीं जाना होगा. अब 10 दिन बस्ते की छुट्टी रहेगी. नई शिक्षा नीति में यह छूट पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी. 

 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की उप सचिव सुनीता शर्मा ने नीति का अंतिम प्रारूप सभी राज्यों के शिक्षा सचिव को भेजा है. जिसमें कहा गया है कि इसका पालन करना अनिवार्य है.. 
 जिन 10 दिनों में बच्चों को बैग नहीं लाने होंगे उन दिनों में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग कराई जाएगी. 

 कक्षा के हिसाब से होगा बच्चे के बस्ते का वजन. 

 बच्चे के बस्ते का वजन अब कक्षा के हिसाब से होगा. 
 जैसे प्री प्राइमरी के लिए कोई बस्ता नहीं होगा. 
पहली कक्षा के लिए1.6-2.2kg
 दूसरी कक्षा के लिए 1.6-2.2kg
 तीसरी कक्षा के लिए 1.7-2.5 kg
 चौथी कक्षा के लिए 1.7-2.5kg
 पांचवी कक्षा के लिए1.7-2.5kg
 छठी कक्षा के लिए 2 से 3 kg
 सातवीं कक्षा के लिए 2-3 kg
 आठवीं कक्षा के लिए 2.5-4kg
 नवी कक्षा के लिए 2.5-4.5kg
 दसवीं कक्षा के लिए 2.5-4.5kg
 11वीं कक्षा के लिए 3.5-5kg
 बारहवीं कक्षा के लिए 3.5-5kg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button