वन माफ़िया व अतिक्रमणकारियों को मिलता है राजनैतिक संरक्षण,कर्मचारियों ने cm के नाम सीसीएफ को सौंपा ज्ञापन
वन माफ़िया और अतिक्रमणकारियों को मिलता है राजनैतिक संरक्षण,कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सीसीएफ को सौंपा ज्ञापन
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – मध्यप्रदेश के विभिन्न वन मंडलों में वनों, वन्य प्राणियों और वन भूमि की सुरक्षा में लगे मैदानी अमले पर लगातार हो रहे प्राणघातक हमलो से चिंतित बैतूल वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पोस्ट कार्ड अभियान चलाया इसके अलावा जिला स्तर पर सीसीएफ और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। विभाग के मैदानी अमले ने बताया कि अतिक्रमणकारियों और वन माफिया को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है जिसके कारण कठोर कार्यवाही नही हो रही है।
वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संरक्षण संघ के निर्देश पर कर्मचारीयों ने दाए हाथ में लाल फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। साथ ही समस्त वन कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पोस्ट कार्ड भी लिखा जिसमें अपराधियों को कठोर दण्ड एवं कर्मचारीयो की सुरक्षा की मांग की भी की है।