सभी खबरें

एक इवेंट में शो स्टॉपर बनी दीपिका पादुकोण , किया जमकर डांस

मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी(Abu jaani) और संदीप खोसला(Sandeep khosla) की जोड़ी ने फैशन वर्ल्ड में 33 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अबू-संदीप(Abu-Sandeep) ने गुरुवार को एक फैशन इवेंट रखा। जहां बी-टाउन के बड़े सितारों ने शिरकत की और इवेंट को खूब एन्जॉय किया।

 

 

इवेंट में दीपिका पादुकोण(Deepika padukone) शो स्टॉपर बनीं, उन्होंने रैंप पर डिस्को दीवाने गाने पर डांस किया। और खूब मस्ती भी की।

 

 

दीपिका(Deepika) ने रोज गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था जिसे अबू जानी(Abu jaani) और संदीप खोसला(Sandeep khosla) ने डिजाइन किया था, स्टनिंग दीपिका पादुकोण(Deepika padukone) ने पूरे स्वैग के साथ रैंप वॉक किया।

 

 

इसके बाद करण जौहर(Karan johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर(Student of the year) के सॉन्ग डिस्को दीवाने पर डांस किया। इस दौरान रैंप पर दीपिका(Deepika) के साथ डिजाइनर अबू जानी(Abu-Jaani) और संदीप खोसला(Sandeep khosla) भी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button