Bhopal Breaking : भोपाल AIIMS कि दो नर्सें कोरोना पॉजिटिव ,अस्पताल प्रशासन सकते में
भोपाल डेस्क
भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों कि माने तो भोपाल AIIMS कि दो नर्सों का कोरोना वायरस का सैंपल पॉजिटिव। सूत्रों कि माने तो इसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हडकंप का माहौल है।
इससे पहले आज सुबह सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण का शिकार पाए गए हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी जे विजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग की पूर्व प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की 14 दिन बीतने के बाद दोबारा जांच कराई गई। दोनों अधिकारी एक निजी हॉस्पीटल में एडमिट हैं। एम्स भोपाल से आई रिपोर्ट में दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताया जा रहा है की रिपोर्ट सोमवार को ही आ गई थी।दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों अधिकारियों को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद ही दोनों अधिकारी अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकेंगे यानी जब तक टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती अधिकारियों का इलाज अस्पताल में जारी रहेगा।
भोपाल : भोपाल एम्स की 2 नर्स कोरोना से पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप — Bansal News (@BansalNewsbpl) April 16, 2020 “>http:// भोपाल : भोपाल एम्स की 2 नर्स कोरोना से पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप — Bansal News (@BansalNewsbpl) April 16, 2020
भोपाल : भोपाल एम्स की 2 नर्स कोरोना से पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप#Bhopal #BhopalAIIMS #2nursescoronapositive #stirinhospital#Coronavirus #COVID pic.twitter.com/MI0htMljcH
भोपाल : भोपाल एम्स की 2 नर्स कोरोना से पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप#Bhopal #BhopalAIIMS #2nursescoronapositive #stirinhospital#Coronavirus #COVID pic.twitter.com/MI0htMljcH