Corona Violence: दिल्ली में जान की बाज़ी लगाने वाले 2 डॉक्टरों के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट
Corona Violence: दिल्ली में जान की बाज़ी लगाने वाले 2 डॉक्टरों के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट
एक तरफ तो डॉक्टर इस मुसीबत के वक्त अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की दिन-रात सेवा कर रहे है वही दूसरी तरफ लोग उनका धन्यवाद करने की जगह उनके साथ आक्रामक तरीके से पेश आ रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली का, जहां सफदरजंग हॉस्पिटल की दो महिला रेसीडेंट डॉक्टर पर उनके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. पड़ोसियों ने इन डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगया.
क्या है पूरा मामला
मामला दिल्ली के गौतम नगर इलाके में बुधवार देर रात का है. रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है जब दोनों डॉक्टर घर से बाहर फल खरीदने के लिए निकली थीं.इसी दौरान पड़ोसियों ने कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाते हुए इन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. जब इन दोनों ने अपना पक्ष रखने का प्रयास किया तो इन पर हमला भी किया गया. उन्होंने बताया, दोनों महिलाएं अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पोस्टेड हैं. डॉक्टर मनीष के अनुसार, हमले में इन दोनों महिलाओं को चोट आई है. मामले का पुलिस में केस दर्ज कराया गया है.