Panna :- भ्रष्टाचारी का एक और मामला, पन्ना का नायब तहसीलदार 25 हज़ार की रिश्वत लेते धरा गया
पन्ना / गरिमा श्रीवास्तव :– रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है। पन्ना (Panna) जिले की गुन्नौर(Gunnaur) के नायब तहसीलदार रविशंकर को पुलिस ने रिश्वत लेते हुए उसके ही निजी आवास पर धर दंबोचा है।
बता दें कि नायब तहसीलदार ने किसान के रेत से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, गरीब किसान क्या करता कोई चारा नहीं था। जिस पर किसान शनिवार को उन्हें 25 हजार रुपए देने गया था।
नायब तहसीलदार से परेशान किसान ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज़ करा दी थी। रविशंकर शुक्ल किसान पर पूरे रूपए देने का दबाव बना रहा था।
सागर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर शनिवार को सुबह नायब तहसीलदार के गुन्नौर स्थित निवास पर दबिश दी। उस वक्त नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत(donation) ले रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया।
साथ ही साथ यह भी पता चला है कि सम्पूर्ण प्रकरण में नायब तहसीलदार के चपरासी का भी भरपूर योगदान था जो किसान बृज बिहारी प्रजापति पर 35 हज़ार रूपए देने का दबाव बना रहा था।
आपको बता दें कि लोकायुक्त सागर की टीम इन दिनों रिश्वतखोरों को पकड़ने का बेहतरीन काम कर रही है और सफल भी हो रही है। नवंबर में ही सागर की लोकायुक्त टीम ने पन्ना में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक साबित खान को विभाग की अधीक्षिका से 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।