सभी खबरें
गिरफ्तार हुआ 250 किलो का Jabba The Jihadi, कार में नही समाया तो ट्रक में लेकर गए सुरक्षा बल

इराक। ISIS के कुख्यात नेता Jabba The Jihadi को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे इराक की SWAT टीम ने गिरफ्तार किया है.
Jabba The Jihadi एक कट्टरपंथी नेता है. जो सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देता है. उसका वजन 250 किलो है.
SWAT टीम ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसे ट्रक में ले जाया गया क्योंकि वह कार में फिट नहीं हो रहा था.
Jabba का असल नाम मुफ़्ती अबू अब्दुल बारी बताया गया है.