भोपाल। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा ? जो हाँ ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सामने आया हैं। जहां आम जनता की रक्षा करने वाली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस अधिकारी एक दुकानदार से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं जब व्यापारी ने इस मामले की शिकायत करने गांधी नगर थाने पंहुचा तो वहां भी उसे न्याय नहीं मिला। और बिना शिकायत दर्ज किये उसे वापस भेज दिया।
ये था मामला
शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में व्यापारी दुकान बंद कर दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। इस दौरान टीलाजमालपुरा थाने के पुलिसकर्मियों गाँधी नगर पहुंचे और दुकानदार से मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने गुंडागर्दी करते पहले व्यापारी का मोबाइल छीना फिर व्यापारी की बैग भी छीनने की कोशिश की। जब व्यापारी ने पुलिस की हरकत का विरोध तो पुलिसकर्मी ने आग बोला हप्कार उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। वहीं मारपीट के बाद फरियादी व्यापारी गांधी नगर थाना पहुंचा तो उसकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। व्यापारी ने बताया कि टीलाजमालपुरा के आरक्षक मुकेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की। वहीं आरक्षक के साथ एएसआई राज किशोर और हवलदार मुज्जफर भी मौजूद थे।
सुरक्षा पर उठा सवाल
अब इस स्थति में जनता के बीच बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि प्रदेश में पुलिस रक्षक की जगह भक्षक का काम कर रही है। तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा? लोगों का कहना है कि प्रदेश में गुंडाराज पनप रहा है। विपरीत स्थिति में उनकी हिफाजत कौन करेगा। मध्यप्रदेश पुलिस खुद ही गुंडागर्दी को बढ़ाबा देने में लगी हुई है। और सरकार चुनावी वोटों को साथ रही है। अब वह न्याय के लिए किस के पास गुहार लगाएं।