कोरोना चरम पर, फिर भी उषा ठाकुर नहीं लगाती मास्क, कांग्रेस का तंज, इनका करना चाहिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
.jpeg)
कोरोना चरम पर, फिर भी उषा ठाकुर नहीं लगाती मास्क, कांग्रेस का तंज, इनका करना चाहिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
इंदौर /गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना चरम पर पहुंच रहा है, नाईट कर्फ्यू लगाए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राज्य की पर्यटन संस्कृति और आध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर इस गंभीर कोरोना संकट के समय भी मास्क नहीं पहन रही है. राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के जी से फैल रहा है और मुसीबत बनता जा रहा है. प्रशासन हाथ लगाने की अपील कर रही है बिना मास्क पहने लोगों के नाम पर चालान काटे जा रहे हैं.
वह मास्क न लगाने के पीछे तर्क भी देती हैं. जिसके बाद उषा ठाकुर अब कांग्रेस के निशाने पर आ चुकी है. प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि उषा ठाकुर को तो राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए. जब पीएम मोदी कह रहे हैं कि सभी मास्क लगाइए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मास्क की अपील कर रहे हैं दुनिया भर के डॉक्टर यह बात कह रहे हैं कि मास्क लगाइए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए तो कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर अपने तर्क पर क्यों अड़ी हुई है??
बता दे कि उषा ठाकुर किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहन रही हैं.