भोपाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे खंडवा से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही नितिन गडकरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा 42 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। खंडवा जिले से निकलने वाली यात्रा 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान 31 बड़ी सभाएं, 15 छोटी सभाएं और तीन दर्जन से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं होंगी। वहीं 55 से ज्यादा रथ यात्रा में शामिल रहेंगे। यात्रा में करीब 12 रैली और रोड शो प्रस्तावित है।
नितिन गडकरी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इंदौर से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12.20 बजे खंडवा एयरस्ट्रिप जाएंगे। दोपहर 12.30 बजे दादाजी मंदिर के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे खंडवा के उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 2.50 बजे हेलीकॉप्टर से खंडवा से इंदौर जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे इंदौर से विशेष विमान के जरिए नागपुर रवाना होंगे।