तबादला : उज्जैन कलेक्टर का हुआ तबादला, प्रतिभा पाल भी हटाई गईं

Bhopal Desk
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने में उज्जैन जिला प्रशासन अभी तक सफल नहीं हो पाया है। इसी को देखते हुए आज शाम में उज्जैन के कलेक्टर मनीष सिंह का तबादला कहीं और कर दिया गया है। इसके अलावा श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल को भी हटा दिया गया है। बता दें की श्योपुर में किसानो के साथ मारपीट का मामला आया था। इनका तबादला इसी मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है।
उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का तबादला, लगातार बढ़ रहे करोना मामलों के कारण सरकार ने लिया फ़ैसला. किसानों पर लाठीचार्ज करने पर श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल भी हटायी गयीं. आशीष सिंह होंगे उज्जैन के नए कलेक्टर.@ABPNews @awasthis @anandrai177 @MPArunYadav @SanjayBragta pic.twitter.com/tbR2mynGnA — Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 4, 2020 “>http:// उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का तबादला, लगातार बढ़ रहे करोना मामलों के कारण सरकार ने लिया फ़ैसला. किसानों पर लाठीचार्ज करने पर श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल भी हटायी गयीं. आशीष सिंह होंगे उज्जैन के नए कलेक्टर.@ABPNews @awasthis @anandrai177 @MPArunYadav @SanjayBragta pic.twitter.com/tbR2mynGnA — Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 4, 2020