भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 को फतह करने की तैयारियों में जुट चुकी हैं। जिसे लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पूर्व सैनिक विभाग का एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे आज इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई। पीसीसी दफ्तर में रोज कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन आपके अनुशासन जितना कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। सैनिकों के कारण आज हम सुरक्षित है। पहले देश सैनिकों के भक्त हुआ करते थे, लेकिन आज मोदी भक्ति चल रही है। सर्जरी सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि ऐसे मुद्दे लाये जाते हैं जिससे जनता भावुक हो जाए। बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते है। बीजेपी कभी सर्जिकल स्ट्राइक कभी पाकिस्तान और अगले चुनाव में चीन की बात करेगी।
टिकट को लेकर कही ये बात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एमपी चुनाव के लिए टिकट का फॉर्मूला तैयार है। 3500 से अधिक आवेदन आए है। टिकट के लिए तेरा मेरा नहीं चलेगा। सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकिट तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैं और एआईसीसी दोनों अलग-अलग सर्वे करा रहे हैं। बहुत सारी चीजें कॉमन होती हैं, कुछ विपरीत भी होती हैं। सर्वे में हम स्थानीय लोगों की राय को महत्व देंगे। सब कह रहे हैं कि हम जीतेंगे। भाजपा से बहुत से लोग आना चाहते हैं। बीजेपी से आने वाले नेताओं को कांग्रेस के लोकल यूनिट से इजाजत लेनी होगी। किसी भी बीजेपी नेता की हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी।