बॉलीवुड के शहंशाह ने किया ट्वीट, कहा कोरोना के इस दौर में…….
बॉलीवुड के शहंशाह ने किया ट्वीट, कहा कोरोना के इस दौर में…….
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जिन्हें पूरा हिंदी सिनेमा शहंशाह के नाम से भी जानता है उन्होनें हाल ही में एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने बहुत से कमेंट करना शुरु कर दिया। वैसे तो बिग-बी अपने हर ट्वीट के लिए काफी पसंद किए जाते है और उनका ये ट्वीट भी लोग बेहद पसंद कर रहे है
क्या लिखा बिग-बी ने
T 3500 – एक बात तो तय है ; इस corona के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई । आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों ; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूँज रही है , सब के लिए , सब से …. आप ठीक हो , सुरक्षित हो !! pic.twitter.com/sIDelCFnzq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2020
इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना को लेकर कहा, “एक बात तो तय है, इस कोरोना के दौरान, जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई. आप किसी भी देश, प्रांत, समाज, रंग, जाति, धर्म, के हों, हर तरफ से बस एक ही आवाज गूंज रही है, सब के लिए, सब से…. आप ठीक हो , सुरक्षित हो!!” ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.