राजौरी में चल रही मुठभेड़ हुई खत्म, 2 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मिली जनकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में भारत के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हुए। सुरक्षाकर्मियों ने राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में कुल 5 सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए और 2 घायल हुए हैं।

मुठभेड़ में ये सुरक्षाकर्मी हुए शहीद

1. कैप्टन एमवी प्रांजल : मूल स्थान – मैंगलोर, कर्नाटक

2. कैप्टन शुभम गुप्ता : मूल स्थान – आगरा, उत्तर प्रदेश

3. हवलदार अब्दुल माजिद : मूल स्थान – पुंछ, जम्मू कश्मीर

4. एल/एनके संजय बिष्ट : मूल स्थान – हल्ली पाडली, नैनीताल, उत्तराखंड

5. पैराट्रूपर सचिन लॉर : मूल स्थान – नागलिया गिउरोला, जिला-अलीगढ़, उतार प्रदेश

Exit mobile version