प्रणय शर्मा,नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया से बीजेपी विधायक ठाकुर दास का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खुशी के माहौल में ठुमके लगाना लाजिमी है। लेकिन लोगों ने इसे राजनैतिक मुद्दा बना डाला, पढ़िए पूरा मसला…
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में सीएम कन्यादान योजना के तहत पिपरिया में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। उस दौरान बारात में विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा वरना कुंवारा मर जाऊंगा गाने पर जमकर डांस किया। जिसका वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया। और आपत्ति जाताते हुए कहा कि विधायक महोदय के डांस करने पर कोई आपत्ति नहीं है बल्कि एतराज इस बात पर है कि वो ऐसे गाने पर महिला नेताओं का हाथ पकड़कर क्यों नाचे।
बीजेपी विधायक का पलटवार
वहीं विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों के 32 जोड़ों की शादी हो रही थी। उनके बेटों की सामूहिक बारात निकाली गई थी। बारात में हम सब भी शामिल थे। मौका खुशी का था। इसलिए सभी ने मिल जुल कर डांस किया। घर परिवार की शादियों में भी सभी मिलकर डांस करते हैं। इसमें गलत क्या है।