सभी खबरें
Omicron की चपेट में राज्य के 10 मंत्री,20 विधायक भी हुए संक्रमित
.jpg)
Breaking News- Omicron की चपेट में राज्य के 10 मंत्री,20 विधायक भी हुए संक्रमित
- उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के कई मंत्री हुए संक्रमित
- ओमिक्रोन की बढ़ रही तेज रफ्तार
- फिर भी लोग हुए बेपरवाह
मुम्बई/पीयूष परमार:- नए साल के पहले दिन ही जश्न और पार्टी के बीच कोरोना का हुआ विस्फोट. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के 10 मंत्री और लगभग 20 विधायक ओमीक्रोन की चपेट में आ गए.
नए साल की शुरुआत से पहले ही देश भर के तमाम लोग पिकनिक स्पॉट, मंदिर ,मस्जिद आदि जगहों पर पहुंचकर भीड़ बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारी भीड़ का नजारा आपको किसी भी मंदिर या बाजार में मिल सकता है. इसी भीड़ बढ़ने के कारण लगातार Omicron virus भी तीव्र गति पकड़ चुका है और आज दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ वायरस के मरीज पाए गए .