Jabalpur Breaking : किसान कि मौत के बाद सरकार एक्शन मोड में, एसपी अमित सिंह का किया गया तबादला ये होंगे नए एसपी
Jabalpur News
जबलपुर में लॉकडाउन(Lockdown) तोड़ने के आरोप में एक किसान कि बेदर्दी से पिटाई के बाद मौत हो गई थी। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है आयुर तत्काल प्रभाव से जबलपुर (Jabalpur) के एसपी (SP) अमित सिंह (Amit Singh) का ट्रान्सफर (Transfer) कर दिया गया है। उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को प्रभार दिया गया।
6 सिपाही हो चुके हैं सस्पेंड
जबलपुर में मवेशी ढूंढने गये एक किसान को पुलिसवालों ने इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। अब इस मामले पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए मामले से जुड़े छः सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।जबलपुर के एक किसान बंसी लाल के मवेशी रात में कहीं खो गए थे जिसे ढूढने बंसी लाल रात में ही निकल पड़ा और उसकी अपने जानवारों के लिए यह चिंता कुछ पुलिसवालों को अच्छी नहीं लगी। पुलिसवालों ने बिना उससे कारन पूछे और जाने उसकी इतनी पिटाई कि, की किसान कि मौत हो गई। जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा प्रशासन सकते में आ गया। अब सूत्रों के माध्यम से यह खबर आ रही है उस मामले में संलिप्त छः सिपाहियों को फ़ौरन सस्पेंड कर दिया गया है।
यह था मामला
जबलपुर पुलिस की एक और कृत्य सामने आई है। पुलिस द्वारा निहत्था 50 वर्षीय किसान बंसीलाल जो रात के वक्त खेत के पास अपने मवेशियों को ढूंढ रहा था, उसे पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर इतना मारा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई। कई जगहों पर ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस लगातार गरीबों पर अपनी लाठियां बरसा रही है। पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
एक तरफ जहां लॉक डाउन में गरीबों की स्थिति ऐसे ही डामा डोल है, इसी बीच पुलिस के ऐसे कृत्य बेहद निंदनीय हैं। कई जगहों पर ऐसा देखा गया है कि पुलिस अपनी मनमानी कर रही है. गरीबों के बीच अपना धौंस जमा रही है. इस मामले पर पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के हिसाब से किसान रात में अपने मवेशियों को ढूंढ रहा था तो उसने गलती की। जिसके कारण पुलिस वालों ने 50 वर्षीय किसान को बेरहमी से पीटा। पुलिस वालों का कहना था कि किसान लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. पर गरीब किसान को तो सिर्फ अपने मवेशियों की चिंता थी जो रात मिल नहीं रहे थे।