सभी खबरें

Sharjil Imam : क्या शरजील इमाम मामले में झूठ बोल रही है दिल्ली पुलिस ?

 
Bhopal Desk :- देश का सबसे चर्चित पुलिसबल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक बार फिर संदेह के घेरे में है। शरजिल इमाम (Sharjeel Imam) की गिरफ्तारी करके वह चर्चा में तो आ गए पर शरजिल के ट्विटर अकाउंट से किये एक ट्वीट मामले को संदेहास्पद बना दिया है।
हमारे साथ – साथ देश के तमाम मीडिया हाउस ने पुलिस की वाहवाही की , कि शरजील इमाम को उन्होंने गिरफ्तार किया है लेकिन वायरल ट्वीट में यह दावा किया गया है कि इमाम को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उसने अपनी मर्ज़ी से सरेंडर (Surrender) किया है। तो क्या दिल्ली पुलिस झूठ बोल रही है ? और अगर झूठ नहीं बोल रही है तो यह ट्वीट झूठा है ? बहरहाल यह पूरा मामला संदेहास्पद है। सच्चाई क्या है ये जानने के लिए तो हमे पुलिस के प्रेस कॉन्फरेंस का इंतज़ार करना होगा।  
बहरहाल आपको बता दें की शरजील को हिरासत में लेकर जहानाबाद कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

 

 

I have surrendered to the Delhi Police on 28 1 2020 at 3 PM. I am ready and willing to to operate with the investigation. I have full faith in due process of law. My safety and security are now in the hand of Delhi Police.
Let peace prevail.
pic.twitter.com/fTKeWY5hb8

— Sharjeel Imam (@_imaams) January 28, 2020 “>http://

I have surrendered to the Delhi Police on 28 1 2020 at 3 PM. I am ready and willing to to operate with the investigation. I have full faith in due process of law. My safety and security are now in the hand of Delhi Police.
Let peace prevail. pic.twitter.com/fTKeWY5hb8

— Sharjeel Imam (@_imaams) January 28, 2020

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button