Sushant Case:- रिया चक्रवर्ती ने कबूली ड्रग्स लेने की बात, आज NCB फिर से करेगी पूछताछ
Sushant Case:- रिया चक्रवर्ती ने कबूली ड्रग्स लेने की बात, आज NCB फिर से करेगी पूछताछ
सुशांत मामले में एसीबी की टीम लगातार जुटी हुई है. बड़े बड़े खुलासे धीरे-धीरे होते नजर आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती को कल एन सी बी द्वारा सामान भेजा गया था जिसके बाद पूछताछ में इस बात का बड़ा खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवर्ती वृक्ष लेती थी और यह बात उन्होंने खुद कबूली है.
रिया ने इस बात को भी को बोला है कि उसके और शोविक के चैट जो मिले हैं वह सही है. पर फिर भी अभी भी रिया चक्रवर्ती के जवाब से एनसीबी खुश नहीं है, उन्हें कुछ और बड़े खुलासे की उम्मीद है जिसके बाद आज फिर से रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
2 दिन पहले ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई और इशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को वृक्ष ममले के लिए गिरफ्तार किया था. शोभित और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ में यह जानकारी हासिल हुई है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के लिए उन्हें पैसे देती थी.
कल एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे पूछताछ की थी अब आज के पूछताछ के बाद देखना यह होगा कि और क्या क्या जानकारी मिलती है.