सभी खबरें

रायसेन : CM प्रभुराम अभी तो विकास का ट्रेलर है फ़िल्म बाकी है, ज्योतिरादित्य ने कहा किसानों को 70 साल में अगर आजादी मिली तो मोदी सरकार में

रायसेन : CM प्रभुराम अभी तो विकास का ट्रेलर है फ़िल्म बाकी है, ज्योतिरादित्य ने कहा किसानों को 70 साल में अगर आजादी मिली तो मोदी सरकार में
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : –
 रायसेन में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 करोड़ रुपये कई कार्यो का भूमि पूजन शिलान्यास लोकार्पण किया ओर कमलनाथ सरकार पर जम कर निशाना साधा ओर सीएम ने कहा प्रभुराम अभी तो विकास का ट्रेलर है फ़िल्म बाकी है, ज्योतिरादित्य ने कहा 
किसानों को 70 साल में अगर आजादी मिली तो वहां नरेंद्र मोदी ने दी जो सरकार गद्दार हो जो भ्रष्टाचारी हो उस सरकार का सफाया जनता करेगी साथ ही कहा कॉग्रेष बोल रही मेरा प्रभु बिक चुका है ये इल्जाम प्रभुराम चौधरी पर नही है सांची के एक एक व्यक्ति पर कमलनाथ कॉग्रेष ने लागया है कुर्सी इस लिए गई असली गद्दार कमलनाथ ओर दिग्विजय हैं।
 रायसेन के गैरतगंज में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई कार्य के लोकार्पण कर संभावित प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के पक्ष में सभा को संबोधित किया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कॉग्रेष ने धोका किया सोनिया और राहुल गांधी ने लड़का कोई सा दिखाया घोड़ी पर बैठाया बारात उसी की निकली और फेरे दूसरे के परवा दिए कॉग्रेष जन्म जात धोके बाज पार्टी है वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया कमलनाथ ओर दिग्विजय ने वहां प्रभुराम की सुनवाई नही हुई कहते है शिवराज ने खजाना खाली कर दिया था में क्या छाती पर उठा कर ले गया कई योजना बन्द कर दी 2 लाख तक का कर्ज माफ नही किया 22 करोड़ की प्रमियम खा गए जो हम ने दी किसान चिंता मत करना नुकसान का सर्वे करा कर राहत राशि दी जाएगी वही पीएम 6 हजार किसानों को सम्मान राशि देते है उस मे 4 हजार ओर सीएम देगा अब 10 हजार रुपये दिये जायेंगे हम कमलनाथ नही प्रभुराम अभी तो विकास का ट्रेलर है फ़िल्म बाकी है कमल नाथ ने हमारी जितनी योजना बन्द की सब चालू कर दी जाएगी कोरोना के बाद तीर्थ यात्रा भी चालू की जाएगी केवल प्रभुराम का चुनाव नही ये शिवराज का चुनाव है बीजेपी का चुनाव है। 
राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कॉग्रेष पर जामकर निशाने साधते हुए मोदी और शिवराज की बड़ाई की कहा किसानों को 70 साल में अगर आजादी मिली तो वहां नरेंद्र मोदी ने दी फसल बेचने पर जो प्रतिबंद लगा था वहां उखाड़ कर फेंका मोदी ने किसान की आमदानी की से जो बढ़ोतरी होगी उस  राशि से किसान को सुविधा दी जाएगी किसानों की हेतैसी कोई सरकार है वह बीजेपी है रायसेन सांची के सेवा करने की भावना मेरे दिल मे ज्योलामुखी की तरह तड़पता था मे पहले रायसेन आया था तो एक ओर मेरा काफिला निकल रहा था दूसरी ओर स्वर्गीय सुषमा स्वराज का मेने पहचानते हुए गाड़ी रोकी प्रणाम कर के बधाई दी ये रिश्ता होना चहिये आज की राजनीति में तो दुश्मनी का रिश्ता होता है ईस्वर ने पृथ्वी पर समय दिया है हम इस दौड़ में रहते है कुर्सी चाहिए मंत्री पद चाहिए ऊपर बाला कुर्शी पद नही पूछेगा वह पूछेगा जनता की सेवा कॉग्रेष बोल रही मेरा प्रभु बिक चुका है ये इल्जाम प्रभुराम चौधरी पर नही है सांची के एक एक व्यक्ति पर है कमलनाथ कॉग्रेष ने लगाया है कुर्सी इस लिए गई असली गद्दार कमलनाथ ओर दिग्विजय हैं कमलनाथ ने कहा था कि बेटियों की शादी के 50 हजार देंगे शादी हो गई बच्चे हो गए 50 हजार नही आया असली गद्दार ये है 9 माह में एक दिन भी ओला वृष्टि छेत्र में नही गए प्रभुराम विकास कार्य को जाते थे उन से कह दिया चलो चलो प्रभुराम ने भी उन को कह दिया चलो चलो सिंधिया बो परिवार है जिस ने हमेशा सत्य का साथ दिया कान खोल कर सुन ले कमलनाथ दिग्विजय जब बीपी मिश्रा ने मेरी दादी को ललकारा था राज्यमाता ने बीपी सरकार की सरकार को धूल चटा दी थीं पूज्य पिताजी को ललकारा था विकास स्थापित कर कॉग्रेस को आइना दिखाया था किसानों नोजवान महिलाओ के साथ छलावा होगा तो ज्योतिरादित्य भी जमीन पर उतर कर धूल चटा देंगा जो सरकार गद्दार हो जो भ्रष्टाचारी हो उस सरकार का सफाया जनता करेगी
विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव सांची चुनाव प्रभारी पूर्व रामपाल सिंह राजपूत पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार मुदित शेजवार जिला अध्यक्ष  जयप्रकाश किरार सहित कई बीजेपी के बड़े नेता मोजूद रहे।                          

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button