भोपाल : मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को आड़े हाथों लिया। दरअसल, कल केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम की गई जिसके बाद पेट्रोल-डीज़ल के दाम 9.50 पैसे और डीज़ल 7 रुपए सस्ता हो गया।
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर कमलनाथ में ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है लेकिन केन्द्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नही की है। शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले करो में कमी करे।
कमलनाथ के इस ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने जोरदार पलटवार किया। मंत्री सारंग ने कहा कि कमलनाथ जब 15 महीने सीएम थे उन्होंने राज्य के लिये क्या किया? कांग्रेस शासित राज्यों ने वेट कम नहीं किया। भाजपा की राज्य सरकारों ने वैट कम किया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है, मैं पीएम को धन्यवाद दूंगा पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में कमी की है। निश्चित रूप से यह मप्र की जनता के लिये बड़ी सौगात है।
वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मिलने का समय नहीं देने पर मंत्री सारंग ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर किया।
मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी के पास चाइनीस लड़की के साथ जाम से जाम टकराने और विदेश जाकर भारत की बुराई करने का समय है। राहुल गांधी के पास रंगरेलियां मनाने का समय है लेकिन हार्दिक पटेल जैसे नेताओं से मिलने का समय नहीं है।