वंशवाद पर सियासत : जेपी नड्डा के इस बयान से भाजपा के दिग्गज नेताओं को लगा झटका

भोपाल : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है, और दौरे के पहले दिन वो राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने वंशवाद की सियासत पर करारा प्रहार करते हुए बड़ा बयान दिया। जिसके बाद कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया।

जेपी नड्डा ने साफ कहा कि नेताओं के बेटा-बेटी नहीं कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा और निकाय चुनाव में भी यह पॉलिसी लागू होगी। इस दौरान नड्डा ने ये भी कहा कि उपचुनाव के वक्त एमपी के नेताओं ने कहा कि नेताओं के बेटा-बेटी को टिकट नहीं देंगे तो दिक्कत होगी। तब मैंने कहा था कि दिक्कत हो तो होने दें। उन्होंने कहा कि नेता के बेटे काम कर रहे हैं तो उनको प्रेरणा देंगे। उनको पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए।

जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने पॉलिसी बनाई है कि कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। नड्डा ने इसका कारण बताते हुए कहा कि यदि परिवार के लोगों को ही टिकट देंगे तो कार्यकर्ता कहां से आ पाएंगे?

इन नेताओं को लगेगा झटका

Exit mobile version