सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार का ‘ऑपरेशन कावेरी’, रात के अंधेरे में किया हैरतअंगेज कारनामा

नई दिल्ली। गृह युद्ध के बीच अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार से ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया। जिसके तहत भारतीयों की सुरक्षित वापसी में जुटी भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर बिना लाइट के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा। वायुसेना की टीम ने इस दौरान एक गर्भवती महिला सहित 121 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है। आपको बता दें कि सैय्यदना सूडान की राजधानी खार्तूम से 22 किलोमीटर दूर उत्तर में एक आर्मी एयरपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस रनवे पर कोई नेविगेशन के लिए कोई मदद नहीं थी. कोई लाइट नहीं थी. फ्यूल का कोई इंतजाम भी नहीं था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कुल 754 नागरिक भारत पहुंचे, जिनमें 362 बेंगलुरु पहुंचे हैं।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 362 भारतीय बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. इन्हें सऊदी अरब के जेद्दाह से भारत लाया गया, वहां ट्रांजिट कैम्प बनाया है. इसके पहले बुधवार को 360 और गुरुवार को 246 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था. सूडान में करीब 3500 भारतीय मौजूद थे, इनमें से 1360 को वापस लाया जा चुका है।

Exit mobile version