अब 60 करोड़ के इस बिज़नेस क्लास विमान में उड़ान भरेंगे CM शिवराज, अमेरिका से पहुंचा भोपाल
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अमेरिका से बिज़नेस क्लास एयरक्राफ्ट – किंग एयर 250 जीटी (King Air 250 GT) भोपाल पहुंच चुका हैं।
ये विनाम दुनिया के बेहतरीन विमानों में से एक माना जाता हैं। जिसमें अब सीएम शिवराज उड़ान भरेंगे।
सीएम शिवराज के इस नए विनाम के भोपाल पहुंचते ही कांग्रेस ने इसका घेराव शुरू कर दिया हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर करारा निशाना साधा हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा की – दुनिया के बेहतरीन विमान में शिवराज, जनता के पास खाने के भी पैसे नहीं। विधायक ख़रीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज अब 60 करोड़ की लागत से ख़रीदे गये बिज़नेस क्लास जहाज़ में उडान भरेंगे। शिवराज जी, किसानों की कर्जमाफी, कर्मचारियों के भत्ते और डॉक्टरों के वेतन के लिये पैसे नहीं है..?